साल 2023 की कुछ महा फ्लॉप फिल्मे जिन्होंने मेकर्स के पैसे डूबा दिए |
साल 2023 में पठान, जवान, ग़दर टू और एनिमल जैसी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा दिया और ब्लोकबस्टर साबित हुयी, लेकिन कई फिल्मे ऐसी भी रही जिन्होंने मेकर्स के करोडो रुपयों को डूबा दिया, क्युकी ये फिल्मे कब आयी और कब गयी पता ही नहीं चला.
कुछ फिल्मे तो लगता था बड़ा बिजनेस करेगी पर नाम बड़े और दर्शन छोटे जैसे कुछ नहीं कर पाई,
साल 2023 की 5 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मो की लिस्ट :
1. फ्लॉप फिल्मो के लिस्ट में नम्बर 1 पर हे आदिपुरुष जिसको बनाने में 600 करोड़ लगा दिए पर लोगो को बिलकुल पसंद नहीं आई, डिरेक्टर ओम राउत ने प्रभास को लेकर बनायीं रामायण के ऊपर बनायीं पर लोगो को ये फिल्म बहुत ख़राब लगी.
2. नम्बर दो पर हे कंगना रानौत की तेजस जिसको बनाने में 70 करोड़ लगे पर सिर्फ सवा चार करोड़ कमाई कर पाई.
3. नम्बर तिन पर हे अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज जिसको बनाने में 70 करोड़ लगे पर कमाई सिर्फ 18 करोड़ कर पाई. ये फिल्म सबको लग रहा था की सुपर डुपर हिट होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
4. नम्बर चार पर हे कार्तिक आर्यन और कृति सनन की फिल्म शेहजादा जिसको बनाने में लगे 50 करोड़ पर कमाई सिर्फ 32 करोड़ हुयी.
5. नम्बर पांच पर हे टाइगर श्रोफ और अमिताभ बच्चन की गनपत जिसको बनाने में 150 करोड़ लगे पर कमाई सिर्फ
18 करोड़ हुयी.
ये फिल्म से सबको बहुत उम्मीदे थी क्युकी ये फिल्म एक साइंस फिक्शन मूवी थी लेकिन ये भी कुछ कर नहीं पाई.
0 Comments