IND vs SA 2nd Test : दूसरा टेस्ट मेच भारत और दक्षिण अफ्रीका - अफ्रीका की टीम सिर्फ 55 रन पर हुयी ढेर.
- केपटाऊन में 3 जनवरी 2024 से सुरु हुए टेस्ट मेच में दक्षिण अफ्रीका ने टस जीतकर पहेले बल्लेबाजी चुनी.
फिर भारत की तरफ से मशहूर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अफ़्रीकी बल्लेबाजो पे कहर बरसाया और सिर्फ 55 रन के स्कोर पर पूरी टीम को आउट कर दिया.
- दक्षिण अफ्रीका का पहेले बल्लेबजी के फेसले को भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गलत साबित कर दिया.
- मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट ज़टके.
- दक्षिण अफ्रीका की और से सबसे ज्यादा स्कोर काइल वेरियन ने 15 रन बनाये.
यह भी पढ़े : भारत और दक्षिण अफ्रीका हेड तू हेड टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड.
1. एडन मार्करम (2 रन),
2. डीन एल्गर (4 रन),
3. टोनी डी जोर्जी (2 रन) ,
4. डेविड बेडीन्घम (12 रन) ,
5. काइल वेरियन (15 रन) और
6. मार्को जानसेन (0 रन).
- फिर पूरी अफ़्रीकी टीम महज 55 रन के स्कोर पर निपट गयी.
- भारत के खिलाफ अफ्रीका का सबसे कम और शर्मनाक स्कोर.
- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ अफ्रीका का एक पारी में ये भारत के सामने सबसे कम स्कोर हे.
- इससे पहेले साल 2015 में साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ 79 रन पर सिमट गयी थी नागपुर में. तब रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए थे.
- साउथ अफ्रीका का अपने ही घर में भारत के सामने ये सबसे कम स्कोर हे, इससे पहेले साल 2006 में अपने घर में अफ्रीका 84 रन पर आउट हो गया था भारत के सामने उस पारी में एस श्रीसंत ने 5 विकेट जटके थे.
Image Credit : Bcci and Google.
0 Comments