भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट मुम्बई में खेले गए आखिरी वन डे मेच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चारो खाने चित किया, क्युकी पहेले दोनों मेच जित चुकी थी कंगारू टीम.
ये भी पढ़े : विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका में रिकॉर्ड.
3 मेचो की सीरिज का आखिरी मेच में भारत अपने सम्मान को बचने के लिए मैदान में उतरी थी लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर मेच और सीरिज को क्लीन स्वीप किया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए 339 रन का बड़ा लक्ष्य रखा, और सामने टीम इंडिया सिर्फ 148 रन पर सिमट गयी और मेच 190 रनों से हार गयी.
भारतीय बल्लेबाजी को ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ने पूरी तरह से धराशायी कर दी.
पूरी भारतीय टीम सिर्फ 32.4 ओवर में सिर्फ 148 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़े : भारत और दक्षिण अफ्रीका हेड तू हेड टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड ने 125 गेंदों पर 119 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 1 छक्का लगाया,
औसी कप्तान एलिसा हेली ने भी 85 गेंदों में 82 रन बनाये, जिसमे 4 चौके और 3 छक्के लगाये.
भारत की और से शेर्यंका पाटिल ने 10 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट लिए,
दीप्ती शर्मा ने 10 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया की और से जॉर्जिया वेयरहैम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया : 338 - 7 (50 ओवर)
भारत : 148 - 10 (32.4 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया 190 रनों से जीता,
तिन वनडे मेच की सीरिज को 3-0 से ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप किया.
Image Source : Google.
0 Comments