IND vs SA Test : विराट कोहली ने तोडा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड.


विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में सब फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हे,

कोहली ने 9 कम मैचों में तेंदुलकर के 1724 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया,

चेंचुरीयन में पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ही भारत टेस्ट मेच हार गया, इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरिज जितने का सपना भी टूट गया.

2 टेस्ट मेचो की श्रुंखला में दक्षिण अफ्रिकाने पहेला मेच जित कर सीरिज में 1 - 0 से बढ़त ली हे, और दूसरा टेस्ट मेच भारत जित जाये तो भी सीरिज बराबर हो सकती हे, सीरिज जितन मुमकिन नहीं.

भारत के बोलर फ़ास्ट बोलर को मदद करने वाली पिच पर फायदा नहीं उठा पाए और पहेली इनिंग मे 408 रन दे दिए.

और भारत की टीम सिर्फ 145 रन बना पायीं और 163 रनों की बहुत तगड़ी बढ़त ली दक्षिण अफ्रीका ने.

भारतीय बलेबाजो में पहेली पारी में के एल राहुल 101 रन और दूसरी पारी में विराट कोहली 76 रन बनाये, बाकि कोई बल्लेज़ाज ज्यादा रन भी नहीं बना पाए और न ही कोहली और राहुल का साथ दे पाए.

और इसका परिणाम यह आया की भारत पहेला टेस्ट मेच 1 पारी और 32 रन से हार गया.


दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए सर्वाधिक रन (सभी प्रारूप)

विराट कोहली - 29 मैचों में 1750* रन - 5 शतक

सचिन तेंदुलकर - 38 मैचों में 1724 रन - 6 शतक

राहुल द्रविड़ - 22 मैचों में 1136 रन - 1 शतक

सौरव गांगुली - 17 मैचों में 897 रन - 1 शतक

एमएस धोनी - 32 मैचों में 872 रन - 0 शतक

विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका में सभी प्रारूपों में 50 से अधिक का रिकॉर्डब्रेक औसत है।

भारत के पूर्व कप्तान एकदिवसीय मैचों में 74.83 की औसत से 898 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजी लिस्ट में शीर्ष पर हैं।

Image Source : Google

Post a Comment

0 Comments