साल 2024 में आनेवाली वेब सीरिज
1. द लिजेंड ऑफ़ हनुमान सीजन 3 - इस सीरिज के पहेले दो भाग दर्शोको को बहुत पसंद आये थे और तीसरी सीजन का लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहे हे. 12 जनवरी 2024 को डिजनी + हॉटस्टार पे रिलीज होगी.
2. कर्मा कोलिंग - क्राइम और थ्रिलर से भरपूर ये सीरिज भी बेहतरीन होगी और ये 26 जनवरी 2024 को डिजनी + हॉटस्टार पे रिलीज होगी.
ये भी पढ़े : सालार, एनिमल फिल्मे OTT प्लेटफोर्म पर रिलीज होने वाली तारीख.
3. शो टाइम - ये सिरिज भी क्राइम और थ्रिलर से भरी होगी, इस सीरिज में एक बिजनेसमेन टॉप पर पहुँचने के लिए कुछ भी करने को तैयार हे, इस सीरिज की रिलीज डेट नहीं बताई हे लेकिन जनवरी 2024 को डिजनी + हॉटस्टार पे रिलीज होगी.
4. खाखी सीजन 2 - खाखी के पहेले सीजन में एक सची घटना को पुलिस कैसे सोल्व करती हे दिखाया था और सीजन 2 में भी एक और सची घटना का केस पुलिस कैसे सोल्व करेगी , और ये इस सीरिज को जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पे रिलीज होगी.
5. इंडियन पुलिस फ़ोर्स - विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी अभिनीत इस सीरिज को रोहित शेट्टी ने डीयरेक्ट की हे, और ये एक्शन थ्रिलर होगी, 19 जनवरी 2024 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़े : के एल राहुल का अनोखा रिकॉर्ड.
6. wedding.con - ये एक डाक्यूमेंट्री थ्रिलर टाइप सीरिज होगी, इस सीरिज में लड़के सोशल मिडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर लडकियो को अपनी जाल में फसाते हे, ये सीरिज जनवरी 2024 में अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगी.
इस तरह की और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
धन्यवाद|
0 Comments