IND vs AFG, 3rd T20I: भारत ने तीसरा T20 मेच दुसरे सुपर ओवर में जीता, रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक


IND vs AFG, 3rd T20I: भारत ने तीसरा T20 मेच दुसरे सुपर ओवर में जीता, रोहित शर्मा ने जड़ा शतक.

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बिच बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा और आखरी T20 मेच बेहद रोमांचक रहा, क्युकी इस मेच में 2 बार सुपर ओवर हुए.

भारत पहेली पारी : 212 रन.

अफ़ग़ानिस्तान पहेली पारी : 212 रन.

______________________________________________________

पहला सुपर ओवर :

अफ़ग़ानिस्तान सुपर ओवर पारी : 16 रन.

भारत सुपर ओवर पारी : 16 रन.

_______________________________________________________

दूसरा सुपर ओवर :

भारत सुपर ओवर पारी : 11 रन.

अफ़ग़ानिस्तान सुपर ओवर पारी : 1 रन.

IND W vs AUS W Highlights: मुंबई में खेले गये पहेला T20 मेच में भारत ने शानदार जित दर्ज की.

_______________________________________________________

भारत दुसरे सुपर ओवर में जाकर मेच जीता और मेच का नतीजा आने में दो दो सुपर ओवर खेलने पड़े दोनों टीमो को.

भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने नाबाद 69 गेंदों में 121 रन और रिंकू सिह के नाबाद 39 गेंदों में 69 रन बनाकर टीम के स्कोर को 212 तक पहुचाया जिसमे आखिरी ओवर में रोहित और रिंकू ने 36 रन बनाये.

भारत की तरफ से कुल 14 सिक्स लगे जिसमे रोहित 8 और रिंकू ने 6 छक्के लगाये.

_______________________________________________________

जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम भी 212 रन बनाकर टीम के स्कोर को टाई किया, अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से 

रह्म्तुलाह गुरबाज ने 32 गेंदों में 50 रन बनाये,

इब्राहीम जाद्रान ने 41 गेंदों में 50 रन बनाये,

गुलाबदिन नईब ने 23 गेंदों में 55 रन बनाये,

अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से कुल 12 सिक्स लगे जिसमे गुरबाज और गुलाबदीन ने 4 - 4 और नबी ने 3 और जाद्रान ने 1  छक्लका लगाया.

Rahul Dravid Birthday: भारत के "द वोल राहुल द्रविड़" के कुछ रिकॉर्ड जिसको तोड़ना मुश्किल

______________________________________________________

फिर दो बार सुपर ओवर खेलकर मेच का नतीजा आया,

पहेला सुपर ओवर भी टाई हुआ और दूसरा सुपर ओवर भी खेलना पड़ा,

और आखिरकार भारत मेच जीता और साथ में 3 मेचो की सीरिज को 3-0 से सलिन स्वीप की.

Rinku Singh: रणजी ट्रोफी में रिंकू सिंह ने दमदार अर्धशतक लगाकर गेंदबाजो की जमकर धुलाई.

_______________________________________________________

रोहित शर्मा अकेले ऐसे बल्लेबाज हे विश्व में जिन्होंने T20 में 5 बार शतक लगाया हो.

रोहित शर्मा को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मेच का अवार्ड दिया.

शिवम् दुबे को पूरी सीरिज में बढ़िया प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरिज का अवार्ड दिया.






Post a Comment

0 Comments