India vs Afghanistan 3rd T20 Match : 17-Jan-2024 || भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बिच तीसरा T20 मेच.
भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बिच तीसरा T20 मेच आज 17 जनवरी 2024 को खेला जायेगा, ये मेच बेंगलोर के एम. चिनास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा.
तिन मेचो की सीरिज में 2-0 से भारत आगे हे और तीसरे मेच में भी अफ़ग़ानिस्तान को हराकर 3-0 से सीरिज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी आज टीम इंडिया.
जून - 2024 में T20 वर्ल्डकप हे, और वर्ल्डकप से पहेले भारत की ये आखिरी अंतरराष्ट्रिय T20 सीरिज हे, जिसको भारत अच्छे से ख़तम करना चाहेगा.
आज के मेच में भारत की तरफ से टीम में कुछ बदलाव हो सकते हे, कुछ नये खिलाडियो को मौका मिल सकता हे.
और अफ़ग़ानिस्तान टीम भी अपने सम्मान के लिए आखिरी मेच जितने की पूरी कोशिश करेंगे.
Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रोफी में जड़ा दोहरा शतक और अपने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के दरवाजे पे दी दस्तकभारत और अफ़ग़ानिस्तान आमने सामने :
अभी तक दोनों टीम के बिच 5 T20 मेच खेले गए और सब मेच में भारत ने अपने नाम जित दर्ज की हे.
पिच की जानकारी :
आज के मेच में चिनास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती हे और बल्लेबाजो को मदद मिलती हे, छोटी बोउन्द्री हे इस में, और इसलिए टॉस जितने वाली टीम बल्लेबाजी पहेले करना पसंद करेगी.
मौसम :
मौसम बिलकुल साफ होगा और बारिश की कोई सम्भावना नहीं हे, और तापमान 20.8 डिग्री सल्सिअस के आसपास रहेगा.
कहा देख शकते हे मेच को ?
शाम 7 बजे (भारतीय समय) से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जिओ सिनेमा पर मेच लाइव देख शकते हे.
Rahul Dravid Birthday
Image Source : Google.
0 Comments