IND W vs AUS W Highlights: मुंबई में खेले गये पहेला T20 मेच में भारत ने शानदार जित दर्ज की.


IND W vs AUS W Highlights: मुंबई में खेले गये पहेला T20 मेच में भारत ने शानदार जित दर्ज की.


भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बिच खेला गया पहेला T20 मेच भारत ने जित लिया,

मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में भारत ने टस जीतकर पहले गेंदबाजी पसंद की, और ऑस्ट्रेलिया को 141 रन पर रोका, भारत की टीम ने सिर्फ 17.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरिज में 1- 0 से बढ़त ली.

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट 3 T20 मैच की सीरीज में पहला मैच आसानी से जीत कर 1 - 0 की बढ़त हासिल कर ली है ,

यह भी पढ़े : भारतीय क्रिकेट टीम का SENA देशो में टेस्ट मेचो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया फिर सिर्फ 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट कर दिया जवाब में भारतीय टीम ने 17.4 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 145 रन बना लिए और मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया,

भारत की तरफ से 142 रन का पीछा करने उतरे स्मृति मंधाना और शेफाली बना वर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की और भारत को जीत के द्वारा तक पहुंचा दिया.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फ़ोबे लीचफील्ड ने 32 गेंद में 49 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और तीन छक्के शामिल है,
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी अच्छी परी ने खेली एलिस पेरी जिसने 30 गेंद में से 37 रन बनाये जिसमे दो चौके और 2 छक्के शामिल हे.

भारत की तरफ से टीतास साधु ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट लिए.

भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 52 गेंद में 7 चौक चौक और एक सिक्स लगाकर 54 रन बनाए.

शेफाली वर्मा ने 44 गेंद में 6 चौके और 3 छाग्गो की मदद से 64 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की और से एकमात्र विकेट जॉर्जिया वेयरहम ने लिया.

Image Source : Google.


Post a Comment

0 Comments