ICC Test Ranking: साउथ अफ्रीका केपटाउन में आखिरी टेस्ट में जित के बावजूद भारतीय टीम का रेंकिंग नहीं बढा.यह भी पढ़े :भारत की केपटाउन टेस्ट जीत के बाद आकाश चोपड़ा ने बुमरह के बारे में क्या कहा ?
भारत ने 2 टेस्ट मेच की सीरिज में 1 हारा और दूसरा मेच जीता और सीरिज 1 - 1 से बराबर की.भारत ने दो टेस्ट मेच की श्रेणी को बराबर की और आखिरी मेच में अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया फिर भी ICC टेस्ट रेंकिंग में भारत पहेले स्थान पर था वहा अब ऑस्ट्रेलिया आ गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के साथ चल रही श्रेणी में 3 - 0 से सीरिज कब्जे कर ली , और इचछ टेस्ट रेंकिंग में सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने शानदार प्रदर्शन करके सीरिज को एक तरफा बना दी और 3-0 से सीरिज अपने नाम कर ली और इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ICC Test Ranking में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया.
ICC Test Ranking में भारत साउथ अफ्रीका से श्रेणी 1-1 से बराबर की और 117 पॉइंट्स के साथ भारत दुसरे स्थान पर फिसल गया, और ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को 3-0 से श्रेणी जीतकर 118 पॉइंट्स के साथ प्रथम स्थान पर पहुंची.
2023 में ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में जीत हासिल की थी दोनों बार फाइनल में भारत को परस्त किया था ऑस्ट्रेलिया ने.
यह भी पढ़े : भारत और दक्षिण अफ्रीका हेड तू हेड टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड.भारत ने केपटाउन के मैदान में पेहली बार टेस्ट मेच में जित हासिल की, और साउथ अफ्रीका में सीरिज बराबर की ऐसा पहेले 2010 - 2011 में हुआ था.
Image Source : Google.
0 Comments