Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रोफी में जड़ा दोहरा शतक और अपने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के दरवाजे खोले.
भारत के टेस्ट टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से अपने फार्म से जूझ रहे थे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका बल्ला खामोश था और इसलिए पिछली साउथ अफ्रीका सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ था, लेकिन पूजारा ने डोमेस्टिक क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर चयनकर्ता को अपनी ओर देखने के लिए मजबूर कर दिया पुजारा ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में नाबाद 243 रन बनाए सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए.
साउथ अफ्रीका के सामने भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज ड्रा करने के बाद अपने घर पर T20 सीरीज अफगानिस्तान के सामने खेलेगी और उसके बाद इंग्लैंड पांच टेस्ट मैच खेलने भारत आने वाला है और इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान करना अभी बाकी है.तो उससे पहले ही पूजारा ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने बल्ले का जलवा दिखाया और दोहरा शतक जमा दिया, चयकर्ता को पुजारा की ओर देखना ही पड़ेगा क्योंकि पूजारा ने दोहरा शतक लगाकर बता दिया है कि वह क्यों टेस्ट में बेस्ट खिलाड़ी है.
यह भी पढ़ें : ICC Test Ranking: साउथ अफ्रीका केपटाउन में आखिरी टेस्ट में जित के बावजूद भारतीय टीम का रेंकिंग नहीं बढा.भारतीय टीम में पुजारा की वापसी का मौका:
इंग्लैंड के खिलाफ घर पे होने वाली पांच टेस्ट मेचो की सीरीज के लिए भारतीय टीम का जल्द ही चयन होने वाला है और चयन कर्ताओं को इसके लिए बहुत परेशानी भी हो सकती है क्योंकि बहुत सारे विकल्प है उनके पास, और अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपना दमदार फार्म दोहरा शतक लगाकर सिलेक्टर्स के सामने रख दिया है,रणजी ट्रॉफी मैच में सौराष्ट्र की ओर से झारखंड के सामने 243 रनों की नाबाद पारी खेली थी पुजारा ने.
घर पर हो रही पांच मेचो की सीरीज वह भी इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के सामने तब पुजारा जैसे टेस्ट में एक्सपर्ट बल्लेबाजों की जगह तो टीम में होनी चाहिए और इसके लिए पुजारा ने भी डोमेस्टिक क्रिकेट में अपना बल्ला चला कर साबित कर दिया कि वह क्यों टेस्ट क्रिकेट के लिए बेस्ट बल्लेबाज है.
पर देखा जाए तो साउथ अफ्रीका के सामने भारतीय बल्लेबाजों में के राहुल और विराट कोहली के अलावा किसी का बल्ला नहीं चल पाया था.
श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों से जो उम्मीद थी वो दक्षिण अफ्रीका के सामने टेस्ट में उम्मीद पर खड़े नहीं उतर पाए हैं इसलिए ही पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत पड़ सकती है.यह भी पढ़ें : David Warner Retirement : ऑस्ट्रलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास.
बता दे की 36 साल के चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर अब तक शानदार रहा है पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 103 टेस्ट मेचो में 43.60 की औसत से कुल 7195 रन बनाए हैं और इसमें कुल 35 अर्शतक और 19 शतक शामिल है.
पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का बल्ला खामोश रहा इसलिए उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, चेतेश्वर पुजारा ने अब तक सौराष्ट्र की ओर से रणजी ट्रॉफी में आठ बार दोहरे शतक लगाए हैं फर्स्ट क्लास करियर में उनका लगाया हुआ यह 17वा शतक था.
0 Comments