Rinku Singh: रणजी ट्रोफी में रिंकू सिंह ने दमदार अर्धशतक लगाकर गेंदबाजो की जमकर धुलाई.

Rinku Singh: रणजी ट्रोफी में रिंकू सिंह ने दमदार अर्धशतक लगाकर गेंदबाजो की जमकर धुलाई.


Ranji Trophy 2023-24 : रिंकू सिंह ने अपना फॉर्म बरक़रार रखते हुए उतर प्रदेश की तरफ से रणजी में खेलते हुए शानदार बेटिंग कारके मेच के पेहेले दिन 71 रन नाबाद बनाये.

रिंकू सिंह ने आईपीएल में अपने दमदार फॉर्म को दिखाया फिर अंतरराष्ट्रिय स्तर पर भी अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट विश्व को साबित कर दिया की वो एक विस्फोतक बल्लेबाज हे, और कमाल का फॉर्म दिखाया, अभी रणजी ट्रोफी में घरेलु मेचो में उतर प्रदेश के लिए खेलते हुए वही फॉर्म बरक़रार रखा और दमदार बल्लेबाजी करके अर्धशतक बनाकर बोलरो की जमकर पिटाई की, और इसी कारन उतर प्रदेश की टीमने 5 विकेट खोकर 244 रन बनाये.

यह भी पढ़ें : David Warner Retirement : ऑस्ट्रलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास.

उतर प्रदेश की शुरुआत ख़राब नहीं रही लेकिन रिंकूने पारी को संभाला और नाबाद 71 रन बनाये 103 गेंदों में, रिंकू ने 7 चौके और 2 छक्के लगाये.

रिकू से पहेले उनकी पारी में कोई अर्धशतक नहीं लगा पाया था, उतर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह 10 रन बनाकर आउट हो गए, और कप्तान आर्यन जुयाल 28 रन बनाकर आउट हो गये.

यूपी के लिए प्रियम गर्ग ने 44 रनों की अहम् पारी खेली, आकाशदीप नाथ 9 रन बनाकर आउट हुए, समीर रिजवी भी 26 रन बनाकर आउट हुए, रिंकू के साथ विकेट कीपर बेटर धुव जुरेल ने बल्लेबाजी की और 100 बन्दों में 54 रन बनाये 4 चौके और 1 छग्गा लगाया.

यह भी पढ़ें : ICC Test Ranking: साउथ अफ्रीका केपटाउन में आखिरी टेस्ट में जित के बावजूद भारतीय टीम का रेंकिंग नहीं बढा.

रणजी ट्रोफी में उतर प्रदेश और केरल की टीम के बिच ये मुकाबला चल रहा हे और इसके बाद बंगाल से उतर प्रदेश की टीम का सामना होगा और यह मेच 12 जनवरी से कानपूर में खेला जायेगा, फिर इसके बाद यूपी का सामना बिहार से होगा मेरठ में होगा.

  Image Source : Google.


Post a Comment

0 Comments