- दक्षिण अफ्रीका में वन डे मेच की सीरिज जितने वाले के ले राहुल दुसरे कप्तान बने हे,
- ये कारनामा इससे पहेले सिर्फ विरत कोहली ने किया था, साल 2018 में विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने 6 वन डे मेचो की सीरिज में अफ्रीका को 5 - 1 से मात दी थी.
- के एल राहुल भारत की टीम का दक्षिण अफ्रीका में वन डे सीरिज में नेतृत्व करने वाले 7 वे कप्तान हे, भारत और दक्षिण अफ्रीका में बाईलेटरल सीरिज का 21 सालो में सिर्फ दूसरी बार भारत सीरिज जित पाया.
- वैसे देखा जाये तो के एल राहुल ने पिछले साल का अपना बदला भी ले लिया हे,
- पिछले साल के एल राहुल के कप्तानी में टीम इंडिया को सीरिज हार का सामना करना पड़ा था. और इस साल सीरिज जीतकर के एल राहुल ने बदला ले लिया.
भारत का साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में अब तक का रिकॉर्ड :
- इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका में मेजबान टीम के खिलाफ 1992 में 7 मैचों की वनडे सीरीज 2-7 से गंवाई थी. तब टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे.
- साल 2006 में राहुल द्रविड़/ वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में भारत को 0-4 से हार मिली थी.
- 2011 और 2013 में एमएस धोनी की अगुआई वाली टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-3, 0-2 से गंवाई.
- कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018 में 6 मैचों की वनडे सीरीज 5-1 से जीती.
- केएल राहुल की कप्तानी में 2022 में 0-3 से गंवाई और 2023 में भारत ने राहुल की कप्तानी में 2-1 से वनडे सीरीज में भारत के नाम करने में कामयाब रहे.
Image Source : Google.
0 Comments