Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को मिला भारत सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा.



Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को मिला भारत सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा.

भारतीय खेल जगत के एक महत्वपूर्ण पुरस्कार की घोषणा केंद्र सरकार ने की हे,

भारतीय फ़ास्ट बोलर मोहम्मद शमी का नाम बीसीसीआई द्वारा अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा था, वर्ल्ड कप में उनके द्उवारा किये गए उमदा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए.

और केंद्र सरकार ने अर्जुन अवार्ड की सूचि जाहिर की हे उसमे मोहम्मद शमी का नाम शामिल हे.



ये खबर जैसे उनके गाँव में पहुंची तो उनके गाँव में उत्सव का माहोल हो गया हे,

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी के अद्भुत प्रदर्शन के वजह से उनको अर्जुन अवार्ड मिलेगा और ये बात बुधवार को जैसे सुर्खियों में आयी न सिर्फ उनके नजदीकी सम्बन्धी बल्कि उनका पूरा गाँव खुश होकर जैसे उत्सव हो वैसे जश्न मनाने लगा.

मोहम्मद शमी ने उनके गाँव का नाम रोशन कर दिया, और गाँव के लोगोने मिलकर पुरे गाँव में मिठाई बांटी.

उनके गाँव में उनके भाईओ ने भी सबको मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी.
शमी का गाँव उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिल्ले में सहसपुर हे.
अमरोहा में भी जगह जगह पर मिठाई बांटी.


मोहम्मद शमी अभी उनके घर पर मौजूद नहीं हे, और उनका परिवार भी एक शादी में गाँव से बहार गए हुए थे, तभी उनको ये खबर मिली की मोहम्मद शमी का नाम केंद्र सरकार ने अर्जुन अवार्ड की सूचि में सामेल किया हे.

मोहम्मद शमी का पूरा परिवार ये खबर से बहुत खुश हे, शमी ने पुरे राज्य, जिले और देश का नाम रोशन किया हे, और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी और उनकी महेनत का फल उनको मिला हे, ये कहेना था उनके परिवारजनों का.

मोहम्मद शमी के परिजनों और उनके दोस्तों में भी ख़ुशी की लेहर देखने को मिली.

अर्जुन अवार्ड की घोषणा मिलने के बाद मोहम्मद शमी के फेन्स भी बहुत खुश हे, फेन्स सोशल मिडिया पर बधाई की पोस्ट डाल रहे हे और एक दुसरे को भेज रहे हे.

पुरे अमरोहा जिले को गौरान्वित किया हे मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवार्ड पाकर.




Image Source : Google.













Post a Comment

0 Comments