IND vs SA Highlight: भारत ने पहेला वन डे मेच में दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट से हराया.


IND vs SA Highlight: भारत ने पहेला वन डे मेच में दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट से हराया.

रविवार को जोहनिसबर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बिच पहेल वन डे मेच खेला गया जिसमे भारत की  कप्तानि के एल राहुल की.



आंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण करने वाले साईं सुदर्शन ने फिफ्टी लगायी और साथ में श्रेयस अयर भी फिफ्टी लगाकर भारत को शानदार जित दिलाई.

गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया.

दक्षिण अफ्रीका ने टस जीतकर पहेले बल्लेबाज़ी की :



दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज़ी :

- पावर प्ले में 10 ओवर में 52 रन बनाकर 4 विकेट खोये.

- दक्षिण अफ्रीका के 50 रन 9.2 ओवर में हुए.

- दक्षिण अफ्रीका 13 ओवर में 58 रन बनाकर 7 विकेट के नुकसान  पर.

- दक्षिण अफ्रीका ने 100 रन 24.1 ओवर में पुरे किये.

- सिर्फ 27.3 ओवर में 116 रन पर पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम आउट हो गयी.

भारत की तरफ से असरकारक गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह रहे (10-0-37-5).

और आवेश खान भी (8-3-27-4).


-दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जितने के लिए 50 ओवर में 117 रन बनाने का लक्ष्य दिया.

---------------------------------------------------------------------------------

भारत की बल्लेबाज़ी :  


- भारत ने पावर प्ले के 10 ओवर में 61 रन बोर्ड पर लगाये वो भी सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर.

- भारत ने 8.4 ओवर में 50 रन पुरे किये 1 विकेट खो कर.

- साईं सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने दूसरी विकेटके लिए 51 गेंदों में 50 रन की सजेदारी की.

- भारत ने 15.1 ओवर में 100 रन पुरे किये.

- भारत की तरफ से साईं सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने  अर्धशतक लगाये.

- भारत ने 16.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 117 रन का लक्ष्य हांसिल किया.

भारत की तरफ से असरकारक बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर 45 गेंदों में 52 रन बनाये,

और साईं सुदर्शन ने 43 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे.


अर्शदीप सिंह को लाजवाज गेंदबाजी के लिए मेन ऑफ़ द मेच का अवार्ड दिया गया.


Image Source : Google.


Post a Comment

0 Comments