Vijay Divas 2023 : 16 दिसम्बर 1971 के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को परस्त करके समर्पण करने पर मजबूर किया था.

भारत हर साल 16 दिसंबर के दिन विजय दिवस मनाया जाता है, क्यूंकि आज ही के दिन साल 1971 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को सरेंडर करने पर मजबूर किया था और पाकिस्तानी सेनाको परस्त कर दिया था.


आज के दिन इस युद्ध में भारत माता के लिए शहीद हुए जवानो को श्रधांजलि दी जाती हे.

पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान के बिच हालत बिगड़ गए और इस वजह से पूर्वी पाकिस्तान के लोगो पर सेनाने कार्यवाही की और इस वजह से पूर्वी पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थीओ को भारत ने पनाह दी थी और इसी बात से की वजह से 3 दिसंबर को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमले किये लेकिन सिर्फ 13 दिन बाद 16 दिसम्बर को भारतीय सेना ने पाकिस्तान को परस्त कर दिया .

उस समय भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी थी, और तब इंदिरा गाँधी ने आधी रात को रेडिओ पर युद्ध की धोषणा की थी.

13 दिन तक चलने वाले इस युद्ध में आखिर पाकिस्तान को भारत ने अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और पाकिस्तान के एक हिस्से को अलग देश के रूप में आजाद किया जो बांग्लादेश के नाम से जाना जाता हे.

16 दिसम्बर 1971 के दिन पूर्वी पस्किस्तान को पश्चिमी पाकिस्तान से अलग करके बंगलादेश नाम का अलग देश बना.

13 दिन चले इस युद्ध में पाकिस्तान के 93000 पाकिस्तानी सैनिको ने भारत के सामने आत्म समर्पण किया था.

भारत के 3900 सैनिक 1977 के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे, और 9851 सैनिक धायल हुए थे.



Image Source : Google.

Post a Comment

0 Comments