IND vs SA : नॉटआउट थे शुभमन गिल, फिर भी नहीं लिया रिव्यू.
- 3 मेचो की सीरिज के आखिरी मेच में गिल को अंपायर ने LBW आउट दिया था, तब गिल के पास मौका था अंपायर के निर्णय को रिव्यु करने का.
- लेकिन गिल और सामने छौर पे खड़े यशस्वी जैसवाल दोनों को लगा वो आउट हे और इसलिए उन्होंने रिव्यु नहीं लिया और अंपायर का निर्णय कायम रहा.
- लेकिन जब टेक्नोलॉजी से टीवी में दिखाया तब साफ नजर आ रहा था की बोल स्टंप को मिस कर रही थी.
- रिव्यू लिया होता तो गिल नोट आउट होता और शायद वो एक बड़ी पारी खेल शकते थे.
- गिल पिछले कुछ दिनों से फॉर्म से बाहर चल रहे हे, इसलिए उनके लिए फॉर्म को वापिस पाने का एक बढ़िया मौका था.
Image Source : Google.
0 Comments