IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी T20 मेच में 106 रन से हराया, सीरीज 1-1 की बराबरी पर पर ख़त्म.
सूर्यकुमार यादव की धूंआधार बेटिंग लगाया शानदार शतक,
कुलदीप यादव ने लिए 5 विकेट.
कुलदीप यादव ने जन्मदिन पर लिए 5 विकेट.
भारत ने आखरी T20 मेच जीतकर सीरिज बराबर की|
ये मेच जोहनिसबर्ग में खेला गया और अफ्रीका ने टस जीतकर पहेले फील्डिंग ली|
----> भारत बल्लेबाजी|
- भारतने शुरू में 2 विकेट जल्दी खो दिए, लेकिन सूर्यकुमार और यसस्वी की साजेदारी की मदद से पावर प्ले में 62 रन बनाये.
- भारत ने 4.2 ओवर में 50 रन पुरे किये.
- यशस्वी और सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साजेदारी सिर्फ 35 गेंदों में पूरी की|
- भारतने 100 रन 11.2 ओवर में पुरे किये,
- यशस्वी और सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साजेदारी सिर्फ 63 गेंदों में पूरी की|
- यशस्वी जैसवाल ने 6 चौके और 2 सिक्स की मदद से 34 गेंदों में 50 रन पुरे किये,
- सूर्यकुमार यादव ने 2 चौके और 5 सिक्स की मदद से 32 गेंदों में 50 रन पुरे किये,
- भारतने 150 रन 15.2 ओवर में पुरे किये,
- सूर्यकुमार यादव ने 7 चौके और 8 सिक्स की मदद से 55 गेंदों में 100 रन बनाये और इसीके साथ T20 में चौथी बार शतक बनाया,
- भारत ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 201 रन बनाये और अफ्रीका को 202 रनों का विशाल लक्ष्य दिया|
===============================================
----> दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी|
- भारतीय गेंदबाजो ने अफ़्रीकी बल्लेबाजो को बांध के रखा और आसानी से रन नहीं दिए, और इसी चक्कर में अफ़्रीकी बल्लेबाजो ने अपने विकेट्स जल्दी खो दिए,
- पावर प्ले में के 6 ओवर में 3 विकेट गवांकर सिर्फ 42 रन बना पाए ,
-चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज के सटीक थ्रो ने रिज़ा हेंड्रिक्स को रन आउट किया.
- दक्षिण अफ्रीका ने 50 रन 7.5 ओवर में पुरे किये,
- कुछ तकनिकी खामियों के कारन दूसरी पारी के 1 से 9 ओवर तक DRS की सुविधा नहीं उपलब्द थी, और इसी वजह से डेविड मिलर का बड़ी धार लगा हुआ केच नोट आउट दिया गया, अगर वो DRS होता तो आउट होता.
- 10 ओवर का खेल ख़त्म होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर था 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन और अब जित के लिए 60 गेंदों में 127 रन 12.7 की अस्किंग रेट से बनाने थे.
- लेकिन कुलदीप यादव ने कल तहलका मचाया हुआ था, कुलदीप का कल जन्मदिन था और ये बर्थ डे बॉय ने अफ़्रीकी बल्लेबजो को पिच पर टिकने हि नहीं दिया.
- कुलदीप यादव ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए, और पंजा खोल दिया (2.5-0-17-5) ,
- जाडेजा ने भी बडी किफायती बोलिंग की और 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए, जिसमे मारक्रम का बेहद जरुरी विकेट समेल था (3-0-25-2).
- दक्षिण अफ्रीका पूरी 20 ओवर भी नहीं खेल पायें, सिर्फ 13.5 ओवर में 95 रन में ओल आउट हो गयी पूरी टीम.
- दखिण अफ्रीका के सिर्फ 3 बल्लेबाज 10 से ज्यादा रन बना पाए (मारक्रम - 25, मिलर - 35, डोनोवन फरेरा-12 रन).
- पूरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम अकेले सूर्यकुमार यादव से ही हार गयी क्युकी सूर्या ने अकेले 100 रन बनाये, और अफ्रीका 95 रन, से 5 रन से हार गया!
- सूर्य कुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ थे मेच और प्लेयर ऑफ़ थे सीरिज पुरस्कार दिए गए|
0 Comments