IND vs SA Test Series : भारतीय क्रिकेटर के दक्षिण अफ्रीका में रिकॉर्ड|
भारत की दक्षिण अफ्रीका में अब तक खेली गई टेस्ट सीरीज का लेखा-जोखा:
- पहली सीरीज
(1992-1993): दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता (4 मैच सीरीज)
- दूसरी
सीरीज (1996-1997): दक्षिण अफ्रीका 2-0 से जीता (2 मैच सीरीज)
- तीसरी
सीरीज (2001-2002): दक्षिण अफ्रीका 2-0 से जीता (2 मैच सीरीज)
- चौथी सीरीज
(2006-2007): दक्षिण अफ्रीका 2-1 से जीता (3 मैच सीरीज)
- पांचवीं
सीरीज (2010-2011): सीरीज 1-1 से ड्रॉ (3 मैच सीरीज)
- छठी सीरीज
(2013-2014): दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता (2 मैच सीरीज)
- सातवीं
सीरीज (2017-2018): दक्षिण अफ्रीका 2-1 से जीता (3 मैच सीरीज)
- आठवीं सीरीज (2021-2022):
दक्षिण
अफ्रीका 2-1 से जीता (3 मैच सीरीज)
- नौवी सीरिज (2023 - 2024) : सीरिज 1-1 से बराबर (२ मेचो की सीरिज).
_______________________________________
दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट विकेट
लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
45 विकेट - अनिल कुंबले
43 विकेट - जवागल श्रीनाथ
38 विकेट - जसप्रीत बुमराह
35 विकेट - मोहम्मद शमी
30 विकेट - जहीर खान
यह भी पढ़े : IND vs SA 2nd Test : दूसरा टेस्ट मेच भारत और दक्षिण अफ्रीका - अफ्रीका की टीम सिर्फ 55 रन पर हुयी ढेर.
_________________________________________
भारतीय खिलाडी जिन्होंने साउथ अफ्रीका में कभी शतक नहीं लगाया,
इस लिस्ट में पहेला नाम हे सौरव गांगुली का जिन्होंने 8 टेस्ट मेचो में 506 रन
बनाये हे लेकिन हाईएस्ट स्कोर हे 73 रन.
दुसरे नंबर पर हे विविएस लक्ष्मण जिन्होंने 10 टेस्ट मेचो में 556 रन बनाये हे
लेकिन हाईएस्ट स्कोर हे 96 रन.
तीसरे नंबर पर हे एम एस धोनी जिन्होंने 7 टेस्ट मेचो में 370 रन बनाये हे
लेकिन हाईएस्ट स्कोर हे 90 रन.
चौथे नंबर पर हे अजिंक्य रहाने जिन्होंने 6 टेस्ट मेचो में 407 रन बनाये हे
लेकिन हाईएस्ट स्कोर हे 96 रन.
पांचवे नंबर पर हे रोहित शर्मा जिन्होंने 5 टेस्ट मेचो में 128 रन बनाये हे
लेकिन हाईएस्ट स्कोर हे 47 रन.
यह भी पढ़े : भारत और दक्षिण अफ्रीका हेड तू हेड टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड.
0 Comments