9 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मे - तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया | लाल सलाम | भक्षक | मिर्ग | ईगल.
9 फरवरी 2024 के दिन 5 बड़ी फिल्मे रिलीज होने वाली हे, जिसमे रजनीकांत, शहीद कपूर रवि तेजा जसे बड़े स्टार्स की फिल्मे रिलीज होगी.
9 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली 5 बड़ी फिल्मे :
1. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया - Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya
ये फिल्म AI आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस पर हे जिसमे कृति सनन और शहीद कपूर ने अभिनय किया हे, और ये फिल्म एक रोमेंटिक ड्रामा होगा, इस फिल्म में कृति सनन ने एक AI रोबोट का रोल किया हे और ये मूवी सायन्स फिक्शन मूवी हे.
2. लाल सलाम - Lal Salaam
साउथ के सुपर स्टार रजनीकान्त अभिनीत फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा हे, इस फिल्म में क्रिकेट के द्वारा धर्म, राजनीति और सत्ता के खेल जैसे पहलुओं को दिखाएगी.
3. भक्षक -
ये फिल्म एक पत्रकार वैशाली सिंह का रोल में भूमि पड़नेकर ने निभाया हे और ये फिल्म एक क्राइम थ्रिलर हे, इस फिल्म में महिलाओ के खिलाफ हो रहे अपराधो को दिखाएगी, ये फिल्म में न्याय की तलाश कर रही एक महिला की सफ़र दिखाएगी. ये फिल्म 9 फरवरी जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
4. मिर्ग -
ये फिल्म दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक अभिनीत हे, ये फिल्म एक बदले की कहानी हे.
5. ईगल -
साउथ के अभिनेता रवि तेजा अभिनीत फिल्म इगल रिलीज होने को तैयार हे और ये फिल्म थ्रिलर और एक्शन से भरपूर होगी.
0 Comments